उत्तराखण्ड

आप भी जरूरत से ज्यादा पानी पीते हैं तो एक बार जान लें इसके नुकसान, वरना हो सकती हैं ये समस्याएं

ईश्वर से मिली हुई सबसे बहुमूल्य वस्तुओं में सबसे खास है पानी। पानी की जरूरत पेड़ पौधों, जानवरों, पक्षियों, और इंसानों को भी होती है। हम सभी ने बचपन से लेकर आज तक बड़ों को यही कहते सुना है जितना ज्यादा पानी पिएंगे उतने अधिक स्वस्थ रहोगे। लेकिन माना तो यह भी जाता है कि आवश्यकता से अधिक किसी भी चीज का सेवन केवल नुकसानदायक ही होता है। ऐसा ही कुछ पानी के साथ भी है। यानी अगर आप जरूरत से ज्यादा पानी पीते हैं तो इससे आपको ओवरहाइड्रेशन की समस्या होने लगती है। ओवरहाइड्रेशन को इंटॉक्सिकेशन भी कहा जाता है।
इस स्थिति में व्यक्ति के शरीर में पानी का अधिक सेवन करने से इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस या लो सोडियम की दिक्कत होने लगती है। ऐसे में उल्टी, सिर दर्द और मतली जैसे लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं। क्या आप भी अधिक पानी पीते हैं तो कहीं आपको तो ओवरहाइड्रेशन की समस्या नहीं है। क्योंकि अगर यह स्थिति आपकी भी है तो आपको भी बहुत से नुकसान झेलने पड़ सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं।
​किडनी को नुकसान
ओवरहाइड्रेशन की वजह से हमारी किडनी को भी नुकसान होता है। दरअसल जब हम अधिक पानी पीते हैं तो इसकी वजह से आर्जिनिन वैसोप्रेसिन का प्लाज्मा स्तर कम हो जाता है। जिसका सीधा असर किडनी की कार्य क्षमता पर पड़ता है। ऐसे में अधिक पानी पीने से बचना आपके लिए बेहद जरूरी है।
अगर आपको ओवरहाइड्रेशन है तो इसकी वजह से सोडियम का कम होता लेवल ब्रेन सेल्स में सूजन पैदा हो जाती है। जब ऐसा होता है तो आपको अपनी बात रखने या कहने में दिक्कत होती है, ठीक से चल पाना भी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा कन्फ्यूजन की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।सेल्स में आ जाती है सूजनज ब आप जरूरत से ज्यादा पानी पीने लगते हैं तो इसकी वजह से शरीर में सोडियम का लेवल कम होने लगता है। जिसके बाद पानी ऑस्मोसिस प्रक्रिया के जरिए सेल्स में प्रवेश कर लेता है। इसी के कारण सेल्स में सूजन की समस्या होने लगती है। यह स्थिति बहुत गंभीर समस्या को जन्म दे सकती है, जैसे मसल्स टिशु और ब्रेन का डैमेज होना आदि।

आज ही छोड़ दें खड़े होकर पानी पीने की ये गंदी आदत, किडनी और जोड़ों पर करता है हमला ​लीवर को नुकसान
ऐसे बहुत से अध्ययन किए गए हैं जिसमें पाया गया है कि ओवरहाइड्रेशन की वजह केवल साधारण पानी नहीं है। बल्कि जब आप आयरन युक्त पानी का अधिक सेवन करते हैं तो यह भी ओवरहाइड्रेशन की स्थिति के लिए जिम्मेदार होता है। जिसकी वजह से लीवर संबंधित समस्या हो सकती है।
अगर आप अधिक पानी पीते हैं तो इसकी वजह से हार्ट फेलियर की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसा हम नहीं बल्कि विशेषज्ञ कहते हैं। दरअस जब आप पानी अधिक पीते हैं तो इससे शरीर में रक्त की मात्रा बढ़ जाती है, जिसका सीधा दबाव हृदय की रक्त धमनियों पर पड़ता है। इसी अनावश्यक दबाव के चलते हार्ट फेलियर का खतरा पैदा हो जाता है।
अगर आपको ओवरहाइड्रेशन की समस्या है तो सबसे पहले आप यह देखें कि आप दिनभर में कितना पानी पीते हैं। अपने पानी पीने की मात्रा को सीमित करें। वहीं अगर आपको किसी तरह की समस्या हो रही है तो इसके लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें। साथ ही ऐसी किसी भी दवा से बचें जिसकी वजह से आपको ओवरहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है।
​आप ओवरहाइड्रेशन को कैसे रोक सकते हैं?
व्यायाम करते समय, हर घंटे 2 से 4 कप पानी पीने का प्रयास करें। यदि एक घंटे से अधिक समय तक व्यायाम करते हैं, तो स्पोर्ट्स ड्रिंक भी एक विकल्प बन सकता है। इन पेय पदार्थों में चीनी के साथ-साथ सोडियम और पोटेशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स भी होते हैं, जिन्हें आप पसीने में खो देते हैं। व्यायाम करते समय प्यास भी आपका मार्गदर्शन करती है। यदि आप प्यासे हैं, तो अधिक पानी पीएं।
यदि आपको मधुमेह या गुर्दे की बीमारी जैसी कोई चिकित्सीय स्थिति है, तो सर्वोत्तम उपचार के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें। अगर आपको असामान्य रूप से प्यास लगती है तो भी अपने डॉक्टर से संपर्क करें। यह एक मेडिकल प्रॉब्‍लम का संकेत हो सकता है जिसका इलाज करना जरूरी होता है।
ज्यादा पानी पीने से क्या होता है ज्यादा पानी पीने से क्या नुकसान है ज्यादा पानी पीने से कौन सी बीमारी होती है ज्यादा पानी पीने के नुकसान उम्र के हिसाब से कितना पानी पीना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button