मनोरंजन
केआरके ने की पठान फिल्म की तारीफ,यूजर्स हुए हैरान
देहरादून :शाहरुख खान की पठान फिल्म को लेकर केआरके एक ट्वीट कर तारीफ करते हुए नजर आ रहे है बता दे कमाल आर खान उर्फ केआरके अक्सर अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। केआरके आए दिन फिल्म और फिल्मी हस्तियों पर तीखी टिप्पणी करते नजर आते हैं। बीते कुछ वक्त से वह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ पर तंज कसते नजर आ रहे थे। कभी वह फिल्म के कलेक्शन को लेकर नकारात्मक टिप्पणी कर रहे थे तो कभी टिकट बिक्री को लेकर। हालांकि, आज जब फिल्म रिलीज हो गई है| तो अचानक केआरके के सुर बदले-बदले से लग रहे हैं। वह खुद को फिल्म की तारीफ करने से नहीं रोक पाए हैं। इंटरवल तक का हाल बताते हुए उन्होंने फिल्म को मनोरंजन से भरपूर करार दिया है। केआरके के मुंह से ‘पठान’ की तारीफ सुनने के बाद यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा और वह काफी मजेदार कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
केआरके ने एक बार फिर अपने हालिया ट्वीट के जरिए यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है। केआरके ने लिखा है, ‘अभी इंटरवल तक फिल्म देखी है और यहां तक ‘पठान’ जबरदस्त है। यह शानदार है और मनोरंजन से भरपूर है। फिल्म के फर्स्ट हाफ के लिए चार स्टार।’ लगातार फिल्म के विरोध में ट्वीट करने वाले केआरके को अचानक फिल्म की तारीफ करते देख यूजर्स हैरान हैं।